What is the KD ratio in PUBG in Hindi?
काफी टाइम बाद एक ऐसा गेम निकल कर आया है जिसने आज के टाइम में बहुत से लोगो को गेमिंग की तरफ अत्ट्राक्ट किया है और अभी बी नए लोग इससे जुड़ते जा रहे है। इसको अलग-अलग Apps से काफी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस वजह से आज के टाइम में इसको 500 मिलियंस लोगो द्वारा इसको डाउनलोड किया जा चूका है। लोगो द्वारा इसको इतना ज्यादा पसंद करने की एक वजह यह भी है कि इसके फीचर्स गेम में अल्ट्रा hd ग्राफ़िक्स के साथ इतना स्मूथली वर्क करता है कोई भी इसका दीवाना हो जाए।
PUBG में 4 वीक में SEASON बदलता रहता है सभी PUBG प्लेयरस NEW SEASON के लिए काफी EXCITED रहते है क्यूंकि PUBG अपने हर NEW SEASON में बहुत कुछ नई UPDATES लाता है जैसे व्हीकल, OUTFITS एंड गन स्किन्स जैसी चीजे उनसब UPDATES में से मैप्स में काफी अच्छे अच्छे UPDATES देता है।
सभी PUBG प्लेयरस हर नए SEASON में नए जोश और इस उम्मीद के साथ खेलते है की इस SEASON में उनका मकसद ये रहता है कि इस SEASONE उन्होंने अच्छी K /D बनाये रखनी है। अब सवाल उठता है कि अच्छा KD RATIO कैसे MAINTAIN किया जाए? इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे और साथ ही इससे जुडी और भी बातों को जानेंगे।
Read this post in English – What is KD or FD Ratio in PUBG or BGMI?
What is KD Ratio in PUBG Mobile in Hindi?
आज के टाइम में एक PUBG player दूसरे PUBG PLAYER से kd की बात जरूर करता है। आज हम जानते है kd ratio होता क्या है? kd ratio का मतलब kill-death ratio। इसे निकलने का तरीका कुछ ऐसा है कि आपने टोटल कितने KILL किये है उसे आप अपने टोटल PLAYED MATCH से डिवाइड करेंगे तो आपको अपना KD RATIO मिल जाएगा।
[ KD RATIO = TOTAL KILLS / TOTAL MATCHES PLAYED = CURRENT KD RATIO ]

ये हर मैच के बाद बदलता रहता है, एक अच्छा, सही सा KD MAINTAIN करने के लिए Ragular Same friends के साथ खेलना चाहिए, Ragular Same फ्रेंड्स के साथ खेलने के बहुत से फायदे है, जैसे हमे सभी teammate के low point एंड plus पॉइंट का पता होगा जिससे की हम एक दूसरे को अच्छी तरह से guidens दे पाएंगे और हमारी एक perfect squad बन पाएगी।
जरुरी नहीं की आप अपनी kd squad में ही MAINTAIN करें आप solo या duo खेल के भी अपनी kd MAINTAIN कर सकते है। क्यूंकि कई बार ऐसा होता है कि आप PUBG खेलने चाहते हो लेकिन आपके फ्रेंड्स नहीं खेलना चाहते ऐसे में आप सोलो या DUO में भी एक अच्छी kd RATIO मेन्टेन कर सकते है।
Also, Read – What is BP coins in PUBG in hindi?
How to Increase KD / FD Ratio in Hindi
आप HOT DROP में ना लैंड करके आप छोटी सी जगह में लैंड करके ज़्यादा समय तुक सर्वाइव कर सकते है। ऐसा इसीलिए है क्यूंकि हॉट ड्राप में एक साथ आपको ज़्यादा ओपोनेंट मिलेंगे और वे आपको जल्द ही KILL कर सकते है। हॉट ड्राप में आपके ओपोनेंट को आपसे पहले गन मिल गई तो वो आपको किल कर देगा और आप लम्बा सर्वाइव नहीं कर पाओगे।
जल्द किल होने कि वजह से आपकी KD RATIO में इफ़ेक्ट तो पड़ेगा ही पड़ेगा साथ में आपकी रैंक भी माइनस होगी। इसीलिए स्टार्टिंग में आप HOT DROP ना सेलेक्ट करके आप छोटी जगह जैसे MILTA, GATKA आदि में लैंड कर सकते है। इससे आपको 2 फायदे होंगे। पहला आप इससे ज़्यादा सर्वाइव कर पाएंगे इससे आपकी रैंक ज़्यादा प्लस होगी साथ ही आपको थोड़े- थोड़े ओपोनेंट मिलेंगे जहा आप थोड़ी सी टिप एंड ट्रिक्स कि वजह से आप आसानी लम्बा सर्वाइव कर पाएंगे।
KD RATIO बढ़ाने का दूसरा तरीका यह भी है कि आप हर एक मैच में अपने AVERAGE KILLS से एक्स्ट्रा KILLS करते है तो आपका KD बढ़ता जाएगा। इसे आप कुछ इस तरह से समझ सकते है कि अगर आप हर मैच में 2 KILLS करते है तो इसे आप और बढ़ाइए। आप कोशिश करिये कि आप इसे धीरे-धीरे और ज़्यादा KILLS करें ऐसे में आपका KD AUTOMATICALLY बढ़ता जाएगा।
How To Maintain KD Ratio
KD RATIO मेन्टेन करने के लिए आपका एवरेज KILLS हमेसा समान रहना चाहिए। इसे आप इस तरह से समझिये –
1 KD = AVERAGE KILLS 1 PER MATCH
2 KD = AVERAGE KILLS 2 PER MATCH
3 KD = AVERAGE KILLS 3 PER MATCH
4 KD = AVERAGE KILLS 4 PER MATCH
5 KD = AVERAGE KILLS 5 PER MATCH
हम सब एक अच्छा KD मेन्टेन करना चाहते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरे ओपोनेंट के द्वारा जल्दी किल कर दिए जाए ऐसे में हमारा KD RATIO कम हो जाता है। ऐसे में आपको नेक्स्ट मैच में पुराने मचे के KILLS और इस MATCH के किल्स को कवर करना पड़ेगा। ऐसे में आपका KD मेन्टेन रहेगा।
मानकर चलिए कि आपने 100 MATCHES खेले है और आपके टोटल KILL 500 है तो ऐसे में आपका KD 5 होगा। लेकिन नेक्स्ट मैच में अगर आपको यही KD मेन्टेन करनी है तो आपको कम से कम 5 KILLS करना होगा। तभी आपका KD MAINTAIN रहेगा। अगर आप किसी मैच में 10 KILLS करते है तोआपके पास प्लस पॉइंट यह रहेगा कि आप आगे के किसी मैच में 0 किल्स पे भी FINISH होते है तो आपके इस मैच के EXTRA KILLS आपका KD मेन्टेन करेंगे।
अगर आपने किसी मैच में एक्स्ट्रा किल नहीं किया है या 0 किल्स पे फिनिश होते है तो आपको KD मेन्टेन करने के लिए NEXT मैच में डबल KILLS करने होंगे। जिससे कि आपका KD फिरसे मेन्टेन हो जाएगा।
अगर आप KD मेन्टेन करना चाह रहे हो या या अपना रैंक पुश करना चाह रहे हो तो किसी रैंडम प्लेयर के साथ ना खेलकर आप SOLO या DUO प्ले करे तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट रहेगा।
How to Maintain 4 KD in PUBG in Hindi?
ऊपर हमने आपको अच्छे से समझाया है कि KD RATIO क्या है और इसे कैसे मेन्टेन किया जाता है लेकिन अगर आप 4 KD मेन्टेन करना चाह रहे है तो आप इसे कैसे मेन्टेन करेंगे? ऐसा करने के लिए आपको हर मैचेस में 4 प्लेयर्स को मिनिमम KILL करना पड़ेगा तभी आपका 4 का KD मेन्टेन रहेगा।
4 KD आप इस तरह से MAINTAIN कर सकते है
2 मैच, 8 KILLS = 4 KD
3 मैच, 12 KILLS = 4 KD
4 मैच, 16 KILLS = 4 KD
5 मैच, 20 KILLS = 4 KD
6 मैच, 24 KILLS = 4 KD
7 मैच, 28 KILLS = 4 KD
8 मैच, 32 KILLS = 4 KD
9 मैच, 36 KILLS = 4 KD, AND SO ON
Is 5 KD Or 2 KD Good in PUBG in Hindi?
5 KD का मतलब यह है की आप हर एक मैच में एवरेज 5 kills कर रहे है। वही दूसरी तरह अगर आपका KD 2 है तो इसका मतलब यह है कि आप हर एक मैच में 2 KILLS कर रहे है ऐसे में 5 KD को ही ज़्यादा बेहतर माना जाएगा। लेकिन आम तौर पर देखा गया है कि ज़्यादा तर लोग 3 KD को अच्छा KD RATIO मानते है। ऐसे में आप खुद समझ सकते है कि कितना KD RATIO MAINTAIN करना सही रहेगा। 3 KD RATIO मेन्टेन करने के लिए आपको हर एक मैच में AVERAGE 3 KILLS करने होंगे तभी यह KD RATIO आप MAINTAIN कर पाएंगे।
What is a Good KD Ratio in PUBG in Hindi?
3 का KD RATIO एक अच्छा KD RATIO माना जाता है और इतना ,मेन्टेन करना ज़्यादा मुश्किल भी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इतना ही MAINTAIN करे आप इसे और भी ज़्यादा बढ़ा सकते है। अगर आपका KD RATIO कम है तो आपको अपने स्किल्स पर काम करना होगा। आपको अच्छे से टिप्स जानने होंगे। तभी आप एक बेटर KD RATIO तुक पहुंच सकते है।
तो यह थी KD RATIO के बारे में जानकारी। अगर आपको यह पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर SHARE करें।