स्टॉक मार्केट से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

Open Stock DematAccount Now

अगर आपने 40 साल पहले Wipro company में ₹10,000 इन्वेस्ट किया होता तो आज उसकी कीमत 700 करोड़ होती।

यह बस एक उदाहरण है इसके अलावा और भी ऐसे उदाहरण है जो आपके होश उड़ा सकते है। चलिए सबसे पहले हम आसान भाषा में समझते है की स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है।

Open Stock Demat Account Now

अधिकतर हमनें यह अनुभव किया है की जब कभी भी घरो में स्टॉक मार्किट के बारे में जब कभी भी कोई चर्चा होती है तो लोग उसे जुआ या सट्टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या सच में स्टॉक मार्किट जुआ है? इसका सरल सा जवाब है ‘नहीं’। जी हाँ, स्टॉक मार्किट एक जुआ नहीं है। इस उदाहरण को अच्छे से समझिये – मान लीजिये की आपका एक दोस्त एक कंपनी शुरू करना चाहता है। आपके दोस्त को उसकी कंपनी शुरू करने में 1 करोड़ लगेंगे। लेकिन आपके दोस्त के पास मात्र 90 लाख है। ऐसे में आपका दोस्त क्या करेगा? वह बैंक के पास जाकर 10 लाख का लोन ले सकता है या फिर 10 लाख किसी और से उधर ले सकता है। लोन लेने पर आपके दोस्त को उस पैसो पर ब्याज देना पड़ेगा और अगर वह किसी और से उधार लेता है तो उसे वह पैसे एक समय के बाद वापस करने होंगे।

लेकिन इसके अलावा आपके दोस्त के पास के और उपाय है की वह आपसे 10 लाख लेकर आपको अपनी कंपनी का 10 % हिस्सेदारी दे दें। अब इस कंपनी का 90 % आपके दोस्त के पास है और बाकी के 10 % हिस्सेदारी आपके पास है। अब उस कंपनी में जितने की भी कमाई होगी उसका 10 % आपका होगा। अगर कंपनी समय के साथ-साथ बेहतर होती है अच्छा काम करती है तो कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा और कंपनी की कीमत भी बढ़ेगी। मान के चलिए की 5 साल बाद उस कंपनी का कुल दाम 5 करोड़ है। तब आपकी 10 % हिस्सेदारी का कुल दाम 50 लाख होगा।

इसी तरह से स्टॉक मार्किट काम करता है जहाँ आप अधिकतर कंपनी के शेयर्स लेकर उसकी हिस्सेदारी लेते है। आप जितना ज़्यादा शेयर्स खरीदोगे तो आपको उतनी ही कंपनी की हिस्सेदारी आपको मिलेगी।

Open Stock Demat Account Now

क्या स्टॉक मार्केट रिस्की है?

ऊपर हमने आपको समझाया कि स्टॉक या शेयर क्या है? स्टॉक या शेयर खरीदना कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना ही है। जब आप अपने किसी दोस्त के बिजनेस में निवेश करते है और वह अच्छे से न चल पाए तो इसमें आपका भी नुकसान है। वही दूसरी तरफ वह कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने लगे तो इसमें आपका भी फायदा है। उसी तरह का रिस्क मार्केट की कंपनियों में भी है।

यदि आप टाटा, गोदरेज या रिलायंस के शेयर मार्केट से खरीदते है और वह कंपनी बंद हो जाए तो इसमें आपका नुकसान हो सकता है।दूसरी तरफ यह कंपनी और तरक्की करने लगे तो इसमें आपका फायदा है। इसीलिए मार्केट में रिस्क को कम करने के लिए अच्छे कंपनियों को खरीदना सबसे अच्छा फैसला होता है।

स्टॉक मार्केट से आपको कितना रिटर्न मिल सकता है?

इस सवाल का जवाब कभी भी सटीक नहीं हो सकता। क्योंकि स्टॉक मार्केट में आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं वह कितना बढ़ेगा इसका सटीक जवाब कोई नहीं दे सकता। अगर मार्केट में ऐसे बहुत सी कंपनियां है एक साल में बिलकुल भी नहीं बढ़ती। वही कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जो एक साल में 10 गुणा भी बढ़ जाती है। स्टॉक मार्केट में अच्छी रिटर्न के लिए आपको अच्छे कंपनी में निवेश करना जरूरी है।

स्टॉक मार्केट में शुरुआत कितने पैसों से करें?

ये जरूरी नहीं है कि शेयर बाजार में निवेश के लिए बड़ी रकम होनी चाहिए. अधिकतर लोग यही गलती करते हैं. अपनी पूरी जमापूंजी शेयर बाजार में लगा देते हैं. फिर बाजार में उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाते हैं. आप छोटी रकम यानी महज 5 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

मान लीजिए की आपने एक अच्छी कंपनी चुनी जिसके एक शेयर का दाम ₹250 है। तो उस कंपनी के एक शेयर को खरीदने के लिए आपको ₹250 लगेंगे। अगर आप उसी कंपनी के 10 शेयर खरीदना चाहते है तो आपको कुल 10*250= ₹2500 लगेंगे। आप जितना ज्यादा शेयर खरीदेंगे उतना ज्यादा आपको निवेश करना पड़ेगा। अब आपको अंदाजा हो गया होगा की आप कम से कम कितने पैसों से शुरुआत कर सकते है।

Open Stock Demat Account Now

शेयर खरीदने की प्रक्रिया क्या है?

शेयर मार्केट में आपको शेयर खरीदने के लिए एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी। डीमैट अकाउंट के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए तभी आप एक डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है।

डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *